ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुँचे प्रेक्षक
ग्वालियर| भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने शुक्रवार को ईवीएम स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। साथ ही मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था एवं मतगणना स्थल के बारे में जानकारी ली।
निर्वाचन प्रेक्षक श्री कृष्णा आदित्य ने एमएलबी कॉलेज परिसर में स्थापित ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही सभी स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरे देखे और सीसीटीव्ही कैमरों के की लाईव रिकॉर्डिंग देखने के लिए स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।