क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया ग्वालियर चैप्टर का दो दिवसीय ट्रेन द ट्रेनर कार्यक्रम संपन्न
क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया ग्वालियर चैप्टरने 11और 12 अप्रैल को अपने ग्वालियर कार्यालय में दो दिवसीय ट्रेन द ट्रेनर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन क्यूसीएफआई के कार्यकारी निदेशक डीके श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा और उद्योग क्षेत्र से कुल 26 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। शिक्षा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व प्रगति विद्या पीठ, लिटिल एंजेल्स हाई स्कूल, गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल (शिवपुरी )और विक्रांत विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने किया और उद्योग क्षेत्र का प्रतिनिधित्व एसआरएफ लिमिटेड, सूर्या रोशनी लिमिटेड, जेबी मंघाराम (ब्रिटानिया), सुप्रीम पैकेजिंग लिमिटेड, सुप्रीम पाइप्स लिमिटेड और जेके टायर्स के प्रतिनिधियों ने किया। कार्यक्रम के दौरान क्यूसीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश मिश्रा विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि गोपीनाथजी फैक्ट्री प्रमुख जेबी मंघाराम (ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज) थे। समापन समारोह के दौरान योगेश चौहान एचआर प्रमुख सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड और श्री नीरज पाठक एचआर प्रमुख जेबी मंघाराम भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। क्यूसीएफआई ग्वालियर चैप्टर के मुख्य परिचालन अधिकारी(COO) थॉमस मैथ्यूज ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम के दौरान क्यूसीएफआई के संयुक्त सचिव अक्षय भटनागर और एसएम ताहिर एवं काउंसिल मेंबर श्रीमती जैसी मैथ्यूज भी मौजूद रहे और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।