भारतीय योग संस्थान के जिला मीडिया प्रभारी गिरीश अग्रवाल ने जानकारी दी है कि भारतीय योग संस्थान का प्रशिक्षण शिविर सनवैली केंद्र, क्षेत्र वैष्णवी नगर, जिला दक्षिण, ग्वालियर में आज योग साधकों को निकट भविष्य में आयोजित किए जाने वाले हड्डी रोग निवारण शिविर आयोजित करने के बारे में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिविरों को कुशलतापूर्वक संचालित करना था । प्रशिक्षण प्रारंभ करते हुए दक्षिण जिले के प्रधान श्री पवन गुप्ता जी ने बहुत ही विस्तार से प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला । उनके द्वारा दिया गया प्रशिक्षण इतना प्रभावी था कि प्रत्येक प्रशिक्षु को भलीभाँति समझ में आया और जो निश्चित ही शिविरों के आयोजन में सहायक होगा। इस अवसर पर जिला मंत्री श्री राजेश वर्मा ने भी शिविर में ध्यान रखने वाली बातों का उल्लेख किया।प्रान्तीय मंत्री श्री बालकिशन अग्रवाल जी ने भी शिविर में ध्यान रखने वाली छोटी - छोटी बातों के बारे में बताया ताकि शिविर का लाभ हड्डी रोग से पीड़ित नये साधकों को मिल सके। अंत में प्रान्तीय उप प्रधान श्री महेश अग्रवाल जी द्वारा हड्डी रोगों के सम्बन्ध में स्वयं अनुभव किए गए प्रसंग साझा किए तथा प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम आप जिस भी हड्डी रोग से प्रभावित हैं, उस रोग को योग के माध्यम से,दिनचर्या बदलकर, आहार-विहार द्वारा दूर करें तभी आप योग शिविरों में आपबीती सुनाकर श्रोताओ को प्रभावित कर सकेंगें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 साधक- साधिकायें उपस्थित थे। जिला संगठन मंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता द्वारा कई सम्बन्धित आसनों का अच्छे से डेमो दिया। शान्तिपाठ और अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आज के कार्यक्रम में जिले के तीनों क्षेत्रीय प्रधान मुकुल मित्तल जी,प्रतिभा चौहान और रमा सक्सेना, एवं जिला मीडिया प्रभारी गिरीश अग्रवाल व जिला कार्यकारिणी सदस्य अशोक कपूर ,कपिल खोसला भी उपस्थित थें।केन्द्र प्रमुख रेखा गुप्ता, सुदीप नागर, ममता दुबे भी उपस्थित रहीं ।