मुहब्बत की दुकान संस्था का अंबेडकर जयंती पर व्याख्यान 14 को
ग्वालियर। मुहब्बत की दुकान संस्था का अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल की शाम 5 बजे व्याख्यान अंबेडकर और भारत विषय को लेकर आयोजित किया गया है। इस व्याख्यान में वक्ता शिक्षक शोधकर्ता लेखक , अनुवादक टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान के डा संजय श्रवण जोठे होंगे।
कार्यक्रम का आयोजन 1,चन्द्र भवन झांसी रोड पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ल के निवास पर होगा। उक्त जानकारी लतीफ खांन मल्लू ने दी। मल्लू ने सभी संस्था के सभी सदस्यों का आना सर्वोपरि है।उन्होंने समय का विशेष ध्यान रखकर कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया है।