वायु प्रदूषण को कम करने के लिये सभी विभागों के समन्वय से कार्य किया जाए – कलेक्टर
ग्वालियर। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा है कि शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिये सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करें। इसके साथ ही डिवायडरों को ग्रीन करने और जहां आवश्यक हो वहाँ पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य किया जाए। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बुधवार को नगर निगम के बाल भवन सभाकक्ष में वायु प्रदूषण के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह बात कही।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने वायु प्रदूषण कम करने के लिये किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि वर्षा ऋतु में शहर में वृहद रूप से वृक्षारोपण के काम को हाथ में लिया जाए। वृक्षारोपण के लिये निगम अभी से कार्ययोजना तैयार कर तैयारी प्रारंभ करें। शहर के सभी डिवायडरों को ग्रीन करने के साथ ही जहां-जहां धूल उड़ती है वहां पर पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य भी किया जाए। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा है कि आईआईटी कानपुर द्वारा वायु प्रदूषण के संबंध में ग्वालियर में किए गए सर्वे के अनुरूप जिन चौराहों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है वहां पर फॉकर लगाने का कार्य भी किया जाए। शहर की सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता का अभियान निरंतर चले, इस पर भी गंभीरता से कार्य किया जाए। शहर के सभी स्कूलों में बाल नर्सरी निर्मित करने के लिये शिक्षा विभाग के सहयोग से निगम विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई करे। शहर में जिन स्थानों पर ज्यादा वायु प्रदूषण अंकित होता है वहां पर अधिक से अधिक कार्य कर वायु प्रदूषण को कम करने का प्रयास किया जाए।
निगम आयुक्त संघ प्रिय ने बताया कि नगर निगम के माध्यम से वायु प्रदूषण को कम करने के लिये निगम द्वारा कार्य हाथ में लिए गए हैं। धूल उड़ने वाले स्थानों को चिन्हित कर पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। इसके साथ ही निगम की फॉकर मशीनों के माध्यम से भी निरंतर फॉगिंग का काम किया जा रहा है। बैठक में वन मंडलाधिकारी अंकित पाण्डेय ने वन विभाग के माध्यम से नगर वन तथा नगर वाटिकाओं के लिये विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि शहर में अधिक से अधिक नगर वाटिकाओं को स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जायेगा। बैठक में सिटी प्लानर नगर निगम पवन सिंघल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।