अग्र मिलन ग्रेटर की 524वीं बैठक रविवार को
ग्वालियर। अग्र मिलन ग्रेटर की 524वीं साप्ताहिक बैठक एवं मिनी परिचय सम्मेलन रविवार 20 अप्रैल को प्रातः 8.30 से 10 बजे तक प्रोफेसर महेशचंद्र अग्रवाल के बी 305, माधवराव सिंधिया एंक्लेव दर्पण कॉलोनी के पहले हनुमान मंदिर के सामने थाटीपुर स्थित निवास पर रखी गई है। अग्र मिलन के डॉ रामबाबू गोयल ने सभी अग्रबंधुओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में बैठक में पहुंचकर वह अपने एवं अपने रिश्तेदारों के विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा लाकर पढ़ें, ताकि संबंध बनाने में सुविधा हो सकें।