इंस्पेक्टर यादव ने किया रक्तदान
ग्वालियर। शिप्रा हेल्थ फाउंडेशन द्वारा लगातार पीडित मानवता की सेवा की जा रही है। फाउंडेशन का मानना है कि एक यूनिट रक्त, किसी की पूरी जिंदगी बदल सकता है। गुरूवार को जब रक्त की जरूरत थी, तब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव ने बिना किसी हिचकिचाहट के आगे आकर रक्तदान कर एक अनमोल जीवन बचाने का काम किया। शिप्रा हेल्थ फाउंडेशन ने इंस्पेक्टर यादव की इस मानवता और सेवा भावना को हृदय से साधुवाद दिया है।