ग्वालियर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर की यातायत व्यवस्था को सुधारने हेतु किए गए प्रयासों के तहत दो स्थान बारादरी एवं जयेंद्रगंज पर जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए संसद भारत सिंह कुशवाहा द्वारा शहर की यातायत व्यवस्था को व्यवस्थित करने हेतु दिए गए आश्वासन को पूर्ण करने के लिए तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रस्ताव सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को भेजकर एवं स्वय नितिन गडकरी के समक्ष भेंट कर अवगत कराया गया।
सांसद भरत सिंह कुशवाहा द्वारा मुख्यमंत्री से भेंट कर ग्वालियर की यातयात व्यवस्थाओं को सुचारु करने के लिए बारादरी की रोटरी को सर्वोच्च प्राथमिकता पर स्वीकृत करने हेतु अनुरोध किया गया। भारत सरकार सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा सांसद भरत सिंह कुशवाहा के प्रस्ताव को केंद्रीय सड़क निधि योजना फंड में स्वीकृत प्रदान करते हुए डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। डीपीआर बनने के उपरांत निविदा जारी कर कार्य प्रारंभ कराए जायेगा। बारादरी चैराहे मुरारवासियों को घोर जाम से निजात पाने की दिशा में रोटरी फ्लाईओवर बनने से समस्या का समाधान होगा। रोटरी फ्लाई ओवर मध्य प्रदेश की पहले संरचना होगी, जिस पर चारों तरफ फ्लाई ओवर को मुख्य रोटरी से जोड़ा जायेगा।