अग्रबंधुओं ने मनाया रामनवमीं उत्सव, किया कन्या पूजन
ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा संस्था के कार्यालय में भगवान श्री रामनवमी उत्सव समारोह मनाया गया। साथ ही कन्या पूजन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने बताया कि परिचय सम्मेलन द्वारा अगले माह ग्वालियर में तीन दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 20, 21 एवं 22 मई को मानस भवन में आयोजित किया जा रहा है। इस सन्दर्भ में भी सभी अग्रबंधुओं की एक बैठक व रामनवमींग उत्सव सिटी प्लाजा पर आयोजित किया गया। जिसमें यह तय हुआ कि तीन दिवसीय श्री महाराजा अग्रसेन समर मेला में परिचय सम्मेलन के अलावा पारम्परिक खेलकूद का भी आयोजन होगा। जिसमें रस्सी कूदो प्रतियोगिता, चेयररेस प्रतियोगिता, खोखो प्रतियोगिता, और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित होगी। श्री ऐरन ने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिये पूरे चम्बल संभाग की सभी तहसीलों में जाकर अग्रबंधुओं से विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा लिए जायेंगे। बाहर से परिचय के लिए आने वाले वाले अग्रबंधुओं को निशुल्क ठहरने की व्यवस्था सम्मेलन समिति के द्वारा कराई जायेगी। कार्यक्रम में श्रीमती नीलम शाह, विनीता तायल, मीरा अग्रवाल, साधना गोयल, ज्योति अग्रवाल, शशि प्रभा अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, साधना अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, अलका बंसल, कल्पना अग्रवाल, हेमा गर्ग, मुकेश सिंघल, दिलीप अग्रवाल, अनिल गर्ग, शोर्य अग्रवाल, गोपाल जैन, आरसी बंसल, उत्तम चंद बंसल, किशन गर्ग, मोहित बंसल, जगदीश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल आदि उपस्थित थे।