महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के कारण आमजनता का भाजपा से मोह भंगः विधायक डॉ. सिकरवार
ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिये कार्य किया है और सर्वहारा वर्ग का उत्थान करना अपनी प्राथमिकता में शामिल रख कर सभी वर्गो को मजबूत किया है। आज हालात बद से बदतर है क्योंकि भाजपा ने गरीबों को खराब राशन देना, पेंशन समय पर नहीं मिल रही है। इसके साथ ही महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के कारण आमजनता का भाजपा से मोह भंग हो गया है। भाजपा के झूठ, फरेब के माया जाल को कार्यकर्ता धवस्त करें और भाजपा का सच जनता के बीच लाये। यह विचार शनिवार को कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने वार्ड क्रमांक 19 के कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किये। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी गोला का मंदिर के वार्ड क्रमांक 19 में तोमर टेंट हाउस, पटरी रोड, कुंज विहार फेस-2 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा सहित प्रदेश प्रवक्ता राम पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष हितेंद्र यादव, रामबाबू श्रीवास, जहान सिंह तोमर, धर्मराज तोमर, रामगोपाल पाठक, कोमल यादव, सोबरन नरवरिया, आशा गौर, बृजेंद्र तोमर श्कल्लूश्, राहुल भदौरिया आदि शामिल थे।