छह पैसेंजर ट्रेनों में होगा MEMU रेक का संचालन, ट्रेन नंबर भी होंगे परिवर्तित
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा छह पैसेंजर ट्रेनों में अब MEMU (8-कार) रेक का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही, इन ट्रेनों के नंबरों में भी परिवर्तन किया गया है। यह बदलाव 09 अप्रैल 2025 से लागू होगा। नई व्यवस्था के तहत ग्वालियर-इटावा, इटावा-ग्वालियर, ग्वालियर-भिंड, भिंड-ग्वालियर, कानपुर सेंट्रल-कुरुज और कुरुज-कानपुर सेंट्रल रूट पर चलने वाली ट्रेनों में ICF रेक की जगह MEMU रेक का उपयोग किया जाएगा।
बदले हुए ट्रेन नंबर और संचालन विवरण इस प्रकार हैं:
ग्वालियर-इटावा पैसेंजर (51887) अब 64641 नंबर से चलेगी।
इटावा-ग्वालियर पैसेंजर (51888) अब 64642 नंबर से चलेगी। इस ट्रेन का इटावा से प्रस्थान समय सुबह 10:05 बजे कर दिया गया है, जो पहले 10:00 बजे था।
ग्वालियर-भिंड पैसेंजर (51889) अब 64643 नंबर से चलेगी।
भिंड-ग्वालियर पैसेंजर (51890) अब 64644 नंबर से चलेगी।
कानपुर सेंट्रल-खजुराहो पैसेंजर दिनांक 10.04.25 से (54162) अब 64645 नंबर से चलेगी
खजुराहो -कानपुर सेंट्रल पैसेंजर (54161) अब 64646 नंबर से चलेगी।