विधायक डाॅ. सिकरवार के नेतृत्व में हुआ भगवान महावीर स्वामी के चल समारोह का स्वागत
ग्वालियर। कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने सैकड़ो कांग्रेस कार्यकार्ताओं के साथ भगवान महावीर स्वामी के चल समारोह का स्वागत किया। जैन समाज द्वारा मुरार क्षेत्र में भगवान महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर चल समारोह निकाला गया। जिसका स्वागत बारादरी चौराहा मुरार पर विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पुष्पवर्षा एवं शीतल पेयजल वितरण के साथ-साथ आतिशबाजी कर किया। चल समारोह का स्वागत करने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष विनोद जैन, महादेव अपोरिया, देवेन्द्र सिंह चौहान, रामअवतार जाटव, प्रतीक जैन, राहुल गुर्जर, ब्रजेश शुक्ला, रूपेश दुबे, पोहप सिंह वर्मा, राजेश तोमर, डॉ. कमलेश इंदौरिया, हरेन्द्र वर्मा आदि शामिल रहे।