निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण शिविर 19 को
ग्वालियर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा मल्टीस्पेशलिटी निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन आगामी 19 अप्रैल को किया गया है। आयोजन के लिये अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह भदौरिया की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय महामंत्री इंजी राजेन्द्र सिंह भदौरिया की उपस्थिति में क्षत्रिय महासभा की एक बैठक महाराणा प्रताव भवन कुंज विहार में संपन्न हुई।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला महामंत्री संजय सिंह भदौरिया, ललित सिंह तोमर ने बताया कि मेडीसन, सर्जीकल, बाल रोग, महिला रोग, अस्थि रोग, दन्त रोग, नेत्र रोग तथा नाक कान गला रोगों के विशेषज्ञों को शिविर के लिये आमंत्रित किया गया है। शिविर से लाभ उठाने की अपील करने वालों में बृजपाल सिंह तोमर, के.पी. सिंह भदौरिया, रघुराज सिंह तोमर, रमेश सिंह भदौरिया, अतर सिंह तोमर, मोहर सिंह जादौन, जीतेन्द्र सिंह भदौरिया, राघवेन्द्र सिंह राजावत, राजेश सिंह भदौरिया, श्रीमती संध्या राठौड़, अचल सिंह जादौन, अजय राठौर, अभिलाष सिंह भदौरिया, पवन चौहान , नरेन्द्र सिंह भदौरिया, अनिल सिंह बैस, विनोद सिंह सिकरवार, नरेन्द्र सिंह सेंगर आदि ने की हैं।