ग्वालियर । जिले के एबी रोड़ स्थित ग्राम पनिहार जग्गे वाले बैग में सिद्ध स्थल जग्गेश्वर सरकार हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव का विशाल आयोजन किया जाएगा। मंदिर के महंत पं. रमाशंकर शर्मा ने बताया कि मंदिर पर जन्मोत्सव तीन दिन तक चलेगा, जिसमें पहले दिन शुक्रवार 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे से राम चरित मानस (अखंड रामायण ) का पाठ किया जाएगा। जन्मोत्सव के दूसरे दिन हनुमान जयंती 12 अप्रैल को जग्गेश्वर सरकार हनुमान जी का अभिषेक श्रंगार, विशाल मंगल आरती एवं विराट हवन (1100 किलो) का आयोजन किया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव के दौरान अंतिम दिन 13 अप्रैल रविवार को विशाल भंडारे के साथ जन्मोत्सव का समापन होगा। जग्गेश्वर सरकार हनुमान भक्त मंडल ने इस मौके पर सभी धर्म प्रेमी एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस जन्मोत्सव में अधिक संख्या में भाग लेकर हनुमान जी की कृपा प्राप्त करें ।