नर्मदा नदी चंदनघाट के उत्तर तट पर आधा किलोमीटर क्षेत्र किया कचरामुक्त

 धेनु सेवा संस्थान ने नवरात्रि की सप्तमी को भी किया श्रमदान
अनूपपुर / धेनु सेवा संस्थान ,शहडोल के कार्यकर्ताओं ने नवरात्रि की सप्तमी तिथि शुक्रवार को नर्मदा नदी के चंदन घाट मे स्वच्छता श्रमदान किया।
नर्मदा जी को स्वच्छ बनाने और प्लास्टिक कचरामुक्त करने के लिये धेनु सेवा संस्थान,शहडोल के 12 सदस्यीय दल ने नगरपालिका शहडोल के उल्लेखनीय सहयोग से दो दिन पुष्पराजगढ क्षेत्र में स्वच्छता श्रमदान किया। धेनु सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा नवरात्रि के सभी पावन 9 दिनों में शहडोल नगर और अनूपपुर जिला अन्तर्गत पुष्पराजगढ क्षेत्र मे प्रवाहित नर्मदा जी की स्वच्छता हेतु श्रमदान हेतु संकल्प लिया है ।
पुष्पराजगढ क्षेत्र में एक दिन पहले शिवालय घाट, खेतगांव को स्वच्छ करने के बाद शुक्रवार की प्रात: बेनीबारी से लगे चंदनघाट में नर्मदा नदी के उत्तर तट पर लगभग ढाई घंटे श्रमदान करके आधा किलोमीटर क्षेत्र में नर्मदा तट की सफाई की। 
दल के एक सदस्य संतोष शुक्ला ,शहडोल ने दूरभाष पर बतलाया कि लगभग ढाई घंटे तक धेनु सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने नर्मदा जी के उत्तर तट एवं नदी मे अन्दर प्रवेश करके लगभग आधा किलोमीटर एरिया से प्लास्टिक, कपडा, अगरबत्ती , गुटका, खाने- पीने की सामग्रियों के खाली पाऊच आदि एकत्रित करके बोरों में भरकर नगरपालिका शहडोल द्वारा सहयोगित ट्रैक्टर के माध्यम से विनष्टीकरण हेतु शहडोल लाया गया।‌

 *लोगों से समग्र स्वच्छता हेतु की अपील --*
धेनु सेवा संस्थान के लोगों ने चंदनघाट मे उपस्थित श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों से अपील की कि गौ वंश की रक्षा के लिये और नदी, नालों, खेतों मे सतत जल प्रवाह के लिये यह आवश्यक है कि हम उपयोग हीन प्लास्टिक ,पन्नी और कचरा खुले में बिल्कुल ना फेंके। यह गौ वंश के जीवन के लिये हानिकारक है। संस्थान ने नगरपालिका शहडोल के बहुमूल्य सहयोग के लिये आभार प्रकट किया है।

posted by Admin
101

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->