आईटीएम यूनिवर्स ग्वालियर में सिंगर ‘सलमान-जमान‘ की जोड़ी का लाइव परफाॅर्म 5 अप्रैल को
- आईटीएम यूनिवर्स के सिथौली कैंपस स्थित नाद एम्फीथिएटर के विशाल मंच पर शाम 6 बजे से परफार्म करेगी सिंगर ‘सलमान-जमान‘ की जोड़ी
ग्वालियर । आईटीएम यूनिवर्स ग्वालियर में देश के संगीत जगत की प्रसिद्ध जोड़ी ‘सलमान-जमान‘ अपनी लाइव परफाॅर्मेंस से युवाओं पर अपने संगीत का जादू चलाने आ रहे हैं। 5 अप्रैल को आईटीएम यूनिवर्स ग्वालियर के सिथौली कैंपस स्थित नाद एम्फीथिएटर के विशाल मंच पर शाम 6 बजे से सलमान-जमान की जोड़ी की धमाकेदार परफाॅर्मेंस होगी।
सलमान-जमान की जोड़ी गुमशुदा, दिल बंजारा, ख्वाबों के मेले जैसे कई गानों को अपने ही अंदाज में सिंगिंग कर युवा दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली जोड़ी में से एक है। इस बार यह जोड़ी आईटीएम यूनिवर्स ग्वालियर में फील द रिदम में अपनी लाइव परफाॅर्मेंस के साथ युवा स्टूडेंट्स से रू-ब-रू होंगे।
सेलिब्रिटी नाइट के दौरान सलमान-जमान की जोड़ी की लाइव काॅन्सर्ट फील द रिदम का आयोजन इन हाउस कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर (आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर, आईटीएम ग्लोबल स्कूल ग्वालियर, आईटीएम हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ग्वालियर, आईटीएम ग्वालियर) की फैकल्टीज, स्टाफ और स्टूडेंट्स ही इस प्रोग्राम में हिस्सा ले सकेंगे।
आईटीएम में पहले भी सेलीब्रिटी नाइट में कई ख्यातिनाम कलाकार परफाॅर्म करने आ चुके हैं
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी आईटीएम की सेलीब्रिटी नाइट में कई ख्यातिनाम कलाकार परफाॅर्म करने आ चुके हैं। गत वर्ष बाॅलीवुड प्लेबैग सिंगर अंकित तिवारी ने अपनी लाइव परफाॅर्मेंस देकर युवाओं का दिल जीत लिया था। वहीं विगत वर्षों में बाॅलीवुड सिंगर नीति मोहन, जुबिन नौटियाल, पेपाॅन, अर्जित सिंह, इरफान खान, केके, शिल्पा राव, सागनिक सेन, जावेद अली, यूफोरिया बैंड, जल बैंड, आर्यन बैंड, जसराज एंड लंबाडा बैंड व कई पद्मश्री पद्मभूषण प्राप्त कलाकार इस मंच पर आ चुके हैं। इस दौरान इन सभी नेे संगीत का ऐसा जादू जगाया कि सिर्फ ग्वालियर ही नहीं बल्कि दूसरे शहरों में भी इन कांसर्टस की चर्चा रही।