ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा लगातार हर माह आयोजित होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन इस बार ग्वालियर में किया गया है। तीन दिवसीय यह आयोजन 20, 21 एवं 22 मई को करने का निर्णय लिया गया है। परिचय सम्मेलन के लिए 8 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 3 बजे से सिटी प्लाजा कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई है।
अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने बताया कि युवक युवतियों का पंजीयन निशुल्क होगा। कार्यक्रम को विस्तृत रूप देने के लिए शहर की सभी अग्र संस्थाओं के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। राजेश ऐरन ने बताया कि अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा गत 28 वर्षों से युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन हर माह देश के अनेकों शहरों जिनमें सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, कलकत्ता, जयपुर, अहमदाबाद, देहरादून, आगरा, जम्मू, दिल्ली, मथुरा, भोपाल में किया गया हैं। ग्वालियर में होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए चम्बल संभाग के सभी जिला एवं तहसील में रह रहे अग्रबंधुओं से भी सम्पर्क करने के लिए कार्यकताओं की टीम बनाई जायेगी। कार्यक्रम में शामिल होने की अपील श्रीमती नीलम शाह, विनीता तायल, बबीता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, ललिता बंसल, ज्योति अग्रवाल, साधना गोयल, प्रीति बिंदल, मीरा अग्रवाल, रेनू मंगल, शशि गर्ग, कविता मंगल, संगीता अग्रवाल, पदमा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, रिंकी मित्तल, साधना अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, मुकेश सिंघल, अनिल अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, अनिल गर्ग, आनन्द अग्रवाल, विजय गोयल, सुभाष अग्रवाल, शौर्य अग्रवाल आदि ने की हैं।