शिवालय घाट नर्मदा जी से निकाली गयी दस बोरा पन्नी
अनूपपुर । पुष्पराजगढ के खेतगांव के समीप से बह रही नर्मदा जी के आध्यात्मिक- धार्मिक महत्व के शिवालय घाट से बुधवार 2 अप्रैल को स्वच्छता श्रमदान करके धेनु सेवा संस्थान ,शहडोल के लोगों ने लगभग दस बोरा से अधिक पालिथीन और कचरा बाहर निकाला।
धेनू सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने नवरात्रि के सभी नौ दिन स्वच्छता श्रमदान करने का सराहनीय संकल्प लिया है। बुधवार को यह दल पुष्पराजगढ विकासखंड अन्तर्गत खेतगांव पहुंचा। यहांअपने सेवा अभियान को आगे बढ़ाते हुए नर्मदा जी के शिवालय घाट पर सफाई की । घाट और नर्मदा,जी के अन्दर फैले प्लास्टिक के कचरे को इकट्ठा कर बैग में भरकर निपटान के लिए शहडोल ले जाया गया । लगभग पांच घंटे तक जमकर पसीना बहाते कार्यकर्ताओं ने पूरे समर्पण के साथ श्रमदान मे हिस्सा लिया। यह कल के चंदनघाट हेतु तय कार्यक्रम से आंशिक परिवर्तित कार्यक्रम हुआ।
इसके साथ ही घाट पर लोगों से नदी और घाट पर सफाई रखने ,प्लास्टिक ,साबुन, केमिकल आदि का उपयोग नहीं करने का निवेदन किया गया । घाट पर रह रहे साधू संतो से भी आग्रह किया गया कि वह भी श्रद्धालुओं और यहाँ आने वाले लोगों को सफाई रखने के लिये समझाइश दें । उल्लेखनीय है कि शिवालय घाट मे नर्मदा जी मे प्राकृतिक रुप से निर्मित शिवलिंग और बहुत सी जलहरी हैं। यहाँ बडी संख्या मे श्रद्धालु गण दीपदान करने और नर्मदा पूजन - दर्शन हेतु आते हैं।