दतिया में शराबबंदी, मुख्यमंत्री आयेंगे, छोटा टेंट लगाने से कार्यकर्ता नाराज
दतिया। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शुक्रवार को दतिया शहर में धार्मिक पर्यटन स्थली पीताम्बरा पीठ के कारण शराबबंदी योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके लिये दतिया प्रशासन ने 15 वाय 15 का टेंट लगवाया है, जिसको लेकर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। भाजपा नेताओं ने इस आयोजन के लिये बड़ा डोम लगाने की मांग की हैं, ताकि भारी संख्या में आने वाले कार्यकर्ता वहां बैठकर मुख्यमंत्री के उदबोधन को सुन सकें। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस संदर्भ में जिला प्रशासन की शिकायत पूर्व गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा को भी की हैं।