अवंतिका गैस ने निगम को भेंट किए पांच टिपर वाहन
ग्वालियर । अवंतिका गैस लिमिटेड ने अपनी सीएसआर मद से नगर निगम को पांच सीएनजी टिपर वाहन दिए हैं। जिसको महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार, शकील मंसूरी, विनोद यादव माठू, श्रीमती प्रेमलता धर्मेन्द्र जैन, श्रीमती संध्या सोनू कुशवाह, श्रीमती उपासना संजय यादव, निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नोडल अधिकारी कार्यशाला पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम के स्वच्छता के कार्य में लगे वाहनों में पांच सीएनजी वाहन और शामिल हो गए हैं। यह वाहन अवंतिका गैस लिमिटेड ने अपनी सीएसआर मद से नगर निगम को दिए हैं तथा यह वाहन 45 लाख 80 हजार रूपये के हैं। इन टिपर वाहनों का उपयोग डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए किया जाएगा। वाहनों में चार प्रकार के कचरे के लिए अलग अलग बॉक्स बनाए गए है।