एमआईसी ने अतिबल यादव का कार्यकाल फिर छह माह के लिये बढ़ाया
ग्वालियर। बुधवार को हुई नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक में शासकीय सेवकों की 30 जून अथवा 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्ति के पश्चात आगामी तिथि पर वेतन वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही रेत, भूसा, गिट्टी, पत्थर आदि के ऑफर बुलाये जाने पर भी सहमति दे दी गई है। इसके साथ ही लगातार चर्चा में रहने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी डा. अतिबल यादव का कार्यकाल छह महीने के लिये एमआईसी ने फिर से बढ़ा दिया है।
मेयर इन कांउसिल की बैठक बुधवार को महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शासकीय सेवकों की 30 जून अथवा 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्ति के पश्चात आगामी तिथि पर वेतन वृद्धि की स्वीकृति के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही आउटसोर्स अकुशल 1379 सफाई श्रमिकों की कार्य अवधि 4 माह अनुमोदन व आगामी कार्य अवधि बढ़ाये जाने एवं उस पर आने वाले व्यय की स्वीकृति के संबंध में प्राप्त प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने परिषद के लिए अग्रेशित किया गया है। बैठक में अधीक्षण यंत्री (संविदा) डॉ अतिबल सिंह यादव की संविदा अवधि में वृद्धि किये जाने के संबंध मंे प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत 6 माह के लिए वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की गई। ग्राम रोजगार सहायक (सहायक सचिव) के मानदेय वृद्धि के संबंध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत प्रस्ताव को पूर्ण जानकारी के साथ पुनः आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ठेका पेड पार्किंग महाराज बाड़ा पर बड़ के पेड़ के नीचे दो पहिया वाहन वर्ष 2024-25 की शेष अवधि हेतु प्राप्त निविदा निरस्त करने तथा वर्ष 2025-26 हेतु नवीन ऑफर आमंत्रण की स्वीकृति बावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही रेत, भूसा, गिट्टी, पत्थर आदि के ऑफर बुलाये जाने की स्वीकृति बावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की। बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार, शकील मंसूरी, विनोद यादव माठू, श्रीमती प्रेमलता धर्मेन्द्र जैन, श्रीमती संध्या सोनू कुशवाह, श्रीमती उपासना संजय यादव, निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त विजयराज, मुनीश सिंह सिकरवार, अनिल दुबे, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला उपस्थित थे।