निषाद राज की जयंती पर कांग्रेस ने शरबत बांटा
ग्वालियर। निषाद राज की जयंती के अवसर पर फिशरमेन कांग्रेस द्वारा फूलबाग चैराहा पर शरबत वितरण किया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने निषाद राज के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि निषाद राज वह महापुरुष थे जिन्होंने भगवान श्रीराम के वनवास के समय सच्चे मित्र, सहयोगी और मार्गदर्शक की भूमिका निभाई थी। जब पूरी अयोध्या श्रीराम के वनगमन से शोकाकुल थी, तब निषाद राज ने न केवल उनका स्वागत किया, बल्कि अपने सेवाभाव से उन्हें आगे का मार्ग भी प्रशस्त किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान शरबत बांटा गया। कार्यक्रम में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे, कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, सरमन राय, जयराज सिंह, पियूष जैन, राकेश बाथम, राजू बाथम, प्रभूदयाल बाथम, राहुल भदौरिया, राहुल बाथम उपस्थित थे।