सौरभ शर्मा को जमानत मिलने में ताकतों का प्रभाव दिखाता हैः देवेन्द्र शर्मा
- कांग्रेस ने पुतला फूंक जमानत का विरोध किया
ग्वालियर । धनकुबेर सौरभ शर्मा को दी गई जमानत के विरोध में कांग्रेस ने फूलबाग पर पुतला दहन कर सौरभ शर्मा की जमानत रद्द करने की मांग की है। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
पुतला दहन के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि यह पुतला दहन एक गंभीर मुद्दे पर अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए हैं। यह केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि न्याय के लिए हमारी आवाज है। हम सभी जानते हैं कि सौरभ शर्मा पर गंभीर अपराधों के आरोप लगे हैं। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की आवश्यकता होती है, लेकिन दुर्भाग्यवश, उन्हें जमानत दे दी गई। यह न्याय व्यवस्था की कमजोरी नहीं, बल्कि उन ताकतों का प्रभाव दिखाता है जो कानून को अपने फायदे के लिए तोड़ने-मरोड़ने का प्रयास कर रही हैं। पुतला फूंकने वालों में पूर्व अध्यक्ष चन्द्रमोहन नागोरी, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, राहुल शर्मा, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, वीर सिंह तोमर, चतुर्भुज धनोलिया, प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव, उदल सिंह, जेएच जाफरी, सरमन सिंह राय, जयराज सिंह, इन्द्रजीत सिंह, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश खान, नवीन भदकारिया, मुनेन्द्र भदौरिया, लक्ष्मीनारायण कुशवाह, उपेन्द्र सिंह राजपूत पिंटू, अनूप शिवहरे, विनोद जैन, हितेन्द्र यादव, महादेव अपोरिया, राजेश बाबू, राकेश शर्मा, कैलाश चावला, उदय राज योगी, अब्दुल हमीद पप्पू, मंगल यादव, तरुण यादव, अतुल पवार सहित अनेक कांग्रेसजन शामिल थे।