ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के छात्र-छात्राओं की वर्तमान में परीक्षा चल रही है,इस परीक्षा में नकल न हो। इसके लिए उड़़नदस्ते तैनात किए गए हैं। डॉ. विमलेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि उड़नदस्ता दल आज सुबह मुरैना के परीक्षा केन्द्रों पर औचक निरीक्षण करने पहुंचा।दस्ते ने नकल के लिए बदनाम सेंटरों पर छापा मारा। इस दौरान अलग- अलग सेंटरों पर करीब एक दर्जन नकलची परीक्षार्थियों को पर्चियों के साथ रंगेहाथ पकड़ा। इसमें आरबीएस महाविद्यालय पोरसा में पांच व श्रीराम महाविद्यालय पोरसा में चार नकलची पकड़े । दोपहर की पाली में कुलगुरू व कुलसचिव मुरैना औचक निरीक्षण करने पहुंचे।