अनूपपुर / शहडोल । धेनु सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने सोमवार नवरात्रि की द्वितीया एवं ईद पर्व की प्रात: पुलिस महा निरीक्षक बंगले के बाहर स्वच्छता श्रमदान करके पूरे पुलिस ग्राउण्ड और उससे लगे क्षेत्र को पालिथीन मुक्त कर दिया। यह पालिथीन गायों के लिये अत्यंत घातक है, पालिथीन खाने के कारण बहुत सी गायों को परेशानियों का सामना करना पड़ा । इसे देखते हुए शहडोल नगर मे धेनु सेवा संस्थान ने स्वच्छता हेतु समयबद्ध कार्यक्रम शुरु किया है।
विंध्य और महाकौशल क्षेत्र में घायल गाय,बैल सहित अन्य जीव जन्तुओं की नि: स्वार्थ और नि:शुल्क सेवा के लिये विख्यात धेनु सेवा संस्थान ,शहडोल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार की सुबह पुलिस महानिरीक्षक बंगला के सामने वार्ड क्रमांक 17 स्थित पुलिस लाईन से लगे लगभग दस एकड मैदान में स्वच्छता श्रमदान किया। यह मैदान घरेलू और व्यावसायिक उपयोग की हुई पालिथीन का डंपिंग यार्ड सी बन गयी थी। लोग यहाँ घरेलू कचरा , खराब भोजन, सब्जी- फल के छिलके आदि फेंक जाते हैं, जो पन्नी में बंधी होती है। खाने - पीने की वस्तुएँ इनमे होने से गाय - बैल सहित अन्य पालतू पशु इन्हे खा कर बीमार पड़ जाते हैं। पालिथीन खा लेने से बहुत बार गाय - बैल का पेट फूल जाता है। इन्हे समय पर समुचित इलाज ना मिलने से इनकी जान तक चली जाती है।
धेनु सेवा संस्थान के आनंद मिश्रा, संतोष शुक्ला, विनय बिन्नू पाण्डेय, अरिमर्दन दादू महाराज, डा प्रिया मैथ्यू , राकेश यादव, अभिनव यादव , सरिता जेठवा, अभिषेक दुबे , रामेश्वर चौहथा, अमन द्विवेदी, वसूराज शुक्ला शौर्य द्विवेदी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने लगभग तीन घंटे मेहनत करके यहाँ बिखरे कचरा, पालिथीन जैसे हानिकारक वस्तुओं को एकत्रित करके समूचे ग्राउण्ड को पालिथीन - कचरा मुक्त किया। धेनु सेवा संस्थान द्वारा मंगलवार 1 अप्रैल को बागगंगा मैदान में इसी तरह का स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। बाणगंगा मैदान को पन्नी मुक्त किया जाएगा।
धेनु सेवा संस्थान ने की अपील
गाय, बैल सहित अन्य जीवों की रक्षा के लिये धेनु सेवा संस्थान ने लोगों से अपील की है कि घरों , होटलों से निकलने वाले खाद्य पदार्थो को बाहर फेंकने के पहले पन्नी से अलग खुले में डाल दें ताकि जानवर पन्नी का सेवन ना कर सकें। ऐसी पन्नी खाने से गाय- बैल या अन्य जीवों के प्राण संकट में पड़ सकते है। प्लास्टिक और पन्नी जमीन में दब कर या नालियों में फंस कर जल जमाव का कारण बनती हैं। इसलिए इन्हे नगरपालिका द्वारा तय किये स्थानों पर ही सुरक्षित तरीके से पहुंचाएं।