बीजेपी स्थापना दिवस पर हर बूथ पर कार्यक्रम होंगे, 8 और 9 अप्रैल को सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन
मध्यप्रदेश के सभी भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, संभाग और जिला प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई। प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को करीब 3 घंटे चली बैठक में संगठनात्मक कार्यक्रम और अभियानों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें तय हुआ कि 6 अप्रैल को बीजेपी स्थापना दिवस पर हर बूथ पर कार्यक्रम होंगे। प्राथमिक सदस्यों के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत हर घर पर झंडा भी लगाएंगे। 8 और 9 अप्रैल को सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन होगा। 7 से 12 अप्रैल तक गांव बस्ती चलो अभियान चलेगा। 17 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर व्याख्यान समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। वन नेशन वन इलेक्शन अभियान के तहत जागरूकता का काम किया जा रहा है। बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में जिला अध्यक्षों से मंडल पदाधिकारियों और कार्यसमिति के गठन की जानकारी ली गई। जिला अध्यक्षों से जिलेवार मंडल कार्यसमिति और पदाधिकारियों की नियुक्ति के बारे में पूछा गया। जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों को जानकारी साथ लेकर आने के निर्देश दिए गए थे। बैठक में भिंड सांसद संध्या राय, सागर सांसद लता वानखेड़े, होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह चौधरी, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, राज्यसभा सांसद माया नरोलिया, सुमित्रा बाल्मीक, विधायक चिंतामणि मालवीय, अनिल जैन कालूहेड़ा, हरिशंकर खटीक सहित पार्टी के कई तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।