छात्रा तमन्ना गुप्ता ने 5 वीं कक्षा में 86 प्रतिशत अंको के साथ हासिल की A+ रैंक
जौरा। मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 24 फरवरी से 1 मार्च तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गईं कक्षा 5 वीं व 8 वीं की परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार दोपहर पोर्टल पर जारी किया गया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही अपनी परीक्षा का परिणाम जानने के लिए स्कूल संचालक व छात्र छात्राओं के अविभावकगणों ने कंप्यूटर लैपटॉप व मोबाइल फोन के जरिए समग्र आईडी अथवा रोल नंबर के जरिए अपने अपने परीक्षा परिणाम प्राप्त किए। वहीं कस्बे के किड्स जॉन पब्लिक स्कूल में अध्यनरत कक्षा पांचवी से अंग्रेजी मीडियम की छात्रा कु. तमन्ना गुप्ता पुत्री विजय गुप्ता पत्रकार ने 400 में से 344 अंको के साथ 86 प्रतिशत अंक हासिल कर A+ रैंक हासिल की है।छात्रा तमन्ना गुप्ता की इस सफलता पर जहां विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर जगदीश गुप्ता व अन्य शिक्षक शिक्षकाओ ने मिठाई खिलाकर बधाई दी गईं वहीं छात्रा के सहपाठियों ने भी बधाई दी है।