38 श्वानों को लगाई एंटी रेबीज वैक्सीन
ग्वालियर। एनीमल बर्थ कन्ट्रोल रूल-2023 के अन्तर्गत शहर में गुरूवार को डीबी सिटी, विंडसर हिल्स, ब्ल्यू लॉटस कॉलोनी में कैंप लगाकर आवारा श्वानों को एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरव्ही) लगाई गई है।
सहायक नोडल अधिकारी एबीसी गौरव परिहार ने बताया कि डी.बी. सिटी में 12 श्वान, विंडसर हिल्स में 21 श्वान एवं ब्ल्यू लोटस कॉलोनी में 5 कुल 38 श्वानों को एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरव्ही ) लगाने की कार्यवाही की गई है। एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरव्ही) कैंप नगर निगम द्वारा प्रतिदिन विभिन्न विधानसभाओं में लगाये जायेंगे।