खेलकूद प्रतियोगिताओं मेें खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिताओं मेें दूसरे दिन भी बुधवार को खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धा में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया। इनमें एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं की 800 मीटर पुरूष वर्ग में कृषि महाविद्यालय विजयी रहा। 1500 मीटर महिला वर्ग में कृषि महाविद्यालय, खंडवा विजेता रहा। 400 मीटर महिला वर्ग में कृषि महाविद्यालय, खंडवा विजयी रहा। जैवलिन थ्रो महिला वर्ग में कृषि महाविद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बैडमिंटन फाइनल पुरुष वर्ग में कृषि महाविद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।