कृषि विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयीन खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर में हुआ, जिसमेें विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर, सीहोर, खंडवा एवं उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर के लगभग 200 विद्यार्थी भाग ले रहे है।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के निदेशक शिक्षण डाॅ. वाय.पी. सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय आपका ही है। आप इस चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में किस प्रकार से अपना अनुशासन, एकाग्रता एवं जिज्ञासा की भावना का परिचय देंगे, वह दर्शनीय होगा। मुझे आशा है कि आप सभी विजय के साथ-साथ कौशलता एवं अनुशासन को भी महत्व देगें। आप सभी महाविद्यालयों को मिलजुलकर एकता के साथ खेल भावना रखनी चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर के अधिष्ठाता डाॅ. एस.एस. तोमर ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इसके द्वारा हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी विकास होता है। मेलमिलाप आदि की भावना भी खेलकूद से जागृत होती है। आप सभी हार-जीत की भावना को संतुलन एवं अनुशासन के साथ इस खेल प्रतियोगिता में भाग लें व आनंद उठाये
स्पोटर्स ऑफिसर डॉ. सी.एस. तोमर ने जानकारी दी कि अतंरमहाविद्यालयीन प्रतियोगिता में खो-खो, बैंडमिंटन, टेबल-टेनिस, कैरम, कबड्डी, बॉलीवाल, एथलेटिक्स में 100 मीटर पुरूष एवं महिला, 200 मीटर पुरूष एवं महिला, डिस्क थ्रो, लम्बी कूद पुरूष एवं महिला आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा। कार्यक्रम में महाविद्यालयो के टीम मैनेजर, प्राध्यापकगण, एल.एन.आई.पी.ई. के निर्णायक व विद्यार्थी मौजूद रहे। विद्यार्थियों के द्वारा मार्च पास्ट उपरांत खेलों का शुभारंभ किया गया।