ABV-IIITM ग्वालियर में इंटर - आई आई आई टी स्पोर्ट्स फेस्ट त्वरण 2025 का समापन सम्पन्न
ग्वालियर – अटल बिहारी वाजपेयी - भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर में आयोजित इंटर-आई आई आई टी स्पोर्ट्स फेस्ट ‘त्वरण 2025’ का सफल समापन हुआ, जिसने खेल भावना, टीम वर्क और संस्थागत सौहार्द्र तथा एकता का अविस्मरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। 19 मार्च से 23 मार्च 2025 तक चले इस आयोजन में देशभर के कुल 22 ट्रिपल आई टी संस्थानों के लगभग 2000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और टेबल टैनिस सहित 12 विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

त्वरण 2025 इंटर-आई आई आई टी स्पोर्ट्स फेस्ट की शान में इज़ाफा करते हुए, प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त पहलवान योगेश्वर दत्त ने मुख्य अतिथि के रूप में इस समारोह की शोभा बढ़ाई, जिससे उत्सव का आकर्षण और बढ़ गया । योगेश्वर दत्त ने सभी छात्रों को खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए और उन्हें ओलंपिक में भारत के लिए अधिक से अधिक पदक लाने के लिए प्रेरित किया।
संस्थान के निदेशक प्रो. एस एन सिंह की अध्यक्षता में इस भव्य आयोजन त्वरण 2025 का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रो. सिंह ने अपने उद्बोधन में खेलों को अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व कौशल के निर्माण का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। उन्होने सभी प्रतिभागियों को उनकी जीत पर बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभागियों ने टीम भावना के साथ प्रतिस्पर्धाओं को खेलकर व उनमे भाग लेकर यह साबित कर दिया है कि आज की पीढ़ी नैतिक मूल्यों का आदर करती है एवं अपने अंतर-संस्थागत बंधनों को भूल सम्पूर्ण खेल भावना के साथ खेलकर नए नए कीर्तिमान बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के आयोजनों ने हमें अंतर संस्थागत छात्रों के बीच सहयोग, सम्मान और भाईचारे की भावना से भी अवगत कराया है।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डीन ऑफ स्टूडेंट्स अफ़्फ़ेएर्स प्रो. जयदीप धर तथा सह संयोजक डॉ. वीनल पटेल के निर्देशन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का संचालन हुआ। उनके द्वारा प्रतिभागियों का सतत उत्साहवर्धन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. जॉयदीप धर और पंकज श्रीवास्तव ने छात्रों के जोश और ऊर्जा की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से आई आई आई टी संस्थानों के बीच आपसी सौहार्द्र और सहयोग बढ़ता है। इस भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने में फैकल्टी समन्वयकों – अमनदीप कौर, प्रवीण कुमार सिंघिया और पुरनेंदु मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने प्रतियोगिताओं की पूरी योजना, निष्पादन और निष्पक्षता सुनिश्चित की। इनके साथ छात्र समन्वयकों – अनुपम, निलय, कार्तिक, पुरव, जसलीन और अरिजीत ने समर्पण और मेहनत से मैचों की समय-सारणी, लॉजिस्टिक्स, आतिथ्य और विभिन्न टीमों के बीच समन्वय की जिम्मेदारी संभाली। उनकी मेहनत और कार्यकुशलता ने इस आयोजन को सफल और प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच ट्रिपल आई टी कांचीपुरम ने विजेता ट्रॉफी जीती। ट्रिपल आई टी जबलपुर प्रथम उपविजेता रहा, जबकि ट्रिपल आई टी इलाहाबाद द्वितीय उपविजेता बना। सभी मैचों को निष्पक्षता और पेशेवर रेफरी की देखरेख में, खेल नियमानुसार खेल भावना के साथ संपन्न कराया गया। इस उत्सव में रोमांचक प्रतिस्पर्धा और शानदार खेल भावना देखने को मिली, जहां छात्रों ने अपने कौशल और समर्पण का अद्भुत परिचय दिया। सुनियोजित रणनीति और उत्कृष्ट प्रबंधन के कारण पूरा टूर्नामेंट सुचारू रूप से संचालित हुआ।
ट्रिपल आई टी एम ग्वालियर में उपलब्ध उत्तम विश्व स्तरीय खेल सुविधाओं, सुव्यवस्थित कार्यक्रमों और समर्पित टीम ने इस आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रभावी मैच समन्वय, उच्च स्तर की व्यवस्था और प्रतिभागियों की सुख-सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को एक यादगार अनुभव मिला। यह खेल महोत्सव प्रतियोगिता का मंच प्रदान करने के साथ-साथ ट्रिपल आई टी संस्थानों के बीच संबंधों को मजबूत करने और छात्रों के बीच एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने में भी सफल रहा। त्वरण 2025 की शानदार सफलता, रिकॉर्ड भागीदारी और उत्कृष्ठ आयोजन ने इस संस्थान को खेल आयोजकों की उत्कृष्ठ श्रेणी पर पहुंचाया है। ट्रिपल आई टी भविष्य में इस तरह के बड़े आयोजन और भी अधिक भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए उत्सुक है।
उत्सव का समापन रंगारंग समापन समारोह के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों की मेहनत और उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। यह आयोजन खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ।