एनसीसी ओटीए की दीक्षांत परेड संपन्न ,122 प्रशिक्षणार्थी हुई शामिल

ग्वालियर। एनसीसी ओटीए ग्वालियर की दीक्षांत परेड आज संपन्न हुई। दीक्षांत परेड में मुख्य अतिथि के रूप  में  केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ थे।  इस अवसर पर एनसीसी ओटीए अकादमी के ब्रिगेडियर जितेन्द्र शर्मा भी मौजूद रहे। परेड को कमांड नव प्रशिक्षु निआगथि आजम ने किया। 

इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रशिक्षु महिला एनसीसी अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि यहां अकादमी में प्रशिक्षण मेरा यह सौभाग्य है कि मैं इस परेड में शामिल होने आया हूं, यहां 122 बेटियां बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ थीम को लेकर आगे बढ रहीं है। उन्होंने कहा कि आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं, चाहे 24 घंटे देश की सीमा की सुरक्षा हो या विमान सेवा हो या स्पेस का क्षेत्र, मेडिकल, इंजीनियरिंग, खेल, कला का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में देश की बेटियां अब आगे हैं।

परेड को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री  संजय सेठ, ने एएनओ से एनसीसी नियमों पर अमल करने एवं एनसीसी कैडेट्स को उचित मार्गदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी प्रशिक्षाणार्थी को अनुकरणीय परेड, त्रुटिहीन उपस्थिति और अपने प्री- कमीशन प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई दी। उन्होंनें सभी अनुदेशात्मक और प्रशासनिक कर्मचारियों को भी विशेष बधाई दी जिन्होंने उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये अथक परिश्रम किया है।

इस अवसर पर ब्रिगेडियर कमांडेंट जितेंद्र शर्मा ने बताया कि देश में ग्वालियर एनसीसी ओटीए की स्थापना की गई है। इसके दो उद्देश्य है। एक एनसीसी  एसोसिएट, एनसीसी कैंडिडेट को ट्रेनिंग देना। और उसके साथ एक और जो बड़ा उद्देश्य है वह वुमेन अंपायरमेंट है। एनसीसी में पूरे देश भर से 122 एनसीसी एसोसिएट कैंडिडेट प्रशिक्षण लेने आई थी। यह कैंडिडेट देश भर के 28 राज्यों से आई है। यहां पर आकर इन्होंने 45 दिन की कड़ी ट्रेनिंग ली है, जिसका नतीजा है वुमन, नारी शक्ति किस तरह से आगे बढ़ रही है।
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कनिष्ठ स्कन्ध की मेरिट क्रम में प्रथम होने पर एनसीसी महानिदेशक का प्लेक ऑफ ऑनर राजस्थान निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर संजना राठौर को प्रदान किया। वहीं कोर्स में सर्वश्रेष्ठ एएनओ होने के लिए एनसीसी महानिदेशक ट्रॉफी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर अश्विनी राठौर को प्रदान की गई। एनसीसी विषयों में सर्वश्रेष्ठ एएनओ होने के लिये शर्मा कप मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर पूजा को प्रदान किया गया।
विशेष कौशल प्रदर्शन के लिये कमांडेंट का स्वर्ण पदक केरला एवं लक्ष्यद्वीप निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर सुनीता हुड्डा को प्रदान किया गया। नेतृत्व विशेषता एवं प्रेरणा प्रदर्शन के लिये लीडरशिप ट्रॉफी दिल्ली निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर अंजली तोमर को प्रदान की गई। परेड को कमान करने के लिये कमांडेंट का स्वर्ण पदक एनईआर निदेशालय की थर्ड ऑफिसर निआगथि आजम को प्रदान किया गया। चैम्पियनशिप बैनर अहिल्याबाई कंपनी को प्रदान किया गया जिसे दिल्ली निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर प्रवीन ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण अधिकारी समन्वय लेफिटनेंट कर्नल इतिका सूरी और प्रशिक्षण अधिकारी मेजर प्रतिभा तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष शपथ दिलाई। 

posted by Admin
126

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->