साल में दो बार होंगी सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं
सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं के लिए साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह बदलाव इसी साल के सेशन से लागू होगा।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए अपनी परीक्षा प्रणाली में एक बड़ा सुधार पेश किया है। बोर्ड के ताजा निर्णय के अनुसार, 2026 से सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करेगा, जिससे छात्रों को अपना प्रदर्शन सुधारने का एक अतिरिक्त अवसर मिलेगा।
नए नियम सत्र 2025 26 सेशन से होंगे लागू
• प्रैक्टिकल और इंटरनल एग्ज़ाम एक ही बार होंगे
• 10वीं के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम नहीं होंगे
• दोनों परीक्षाओं के लिए एक ही बार रजिस्ट्रेशन करना होगा.
बच्चों को मिलेंगे 3 ऑप्शन:-
• साल में एक बार परीक्षा दें
• दोनों परीक्षाओं में शामिल हों
• किसी सब्जेक्ट में अच्छा परफॉर्म न कर पाने पर, दूसरी परीक्षा में उस विषय का दोबारा एग्ज़ाम दें,
साल में दो बार कब-कब होंगी परीक्षाएं
• पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च के बीच होगी
• दूसरी परीक्षा 5 मई से 20 मई के बीच होगी
• अब एग्जाम कई दिनों तक चलने के बजाय, 16 से 18 दिनों में ख़त्म हो जाएंगे
• दोनों परीक्षाओं के लिए एक ही परीक्षा केन्द्र मिलेगा
.दोनों एग्जाम में पूरा सिलेबस पूछा जाएगा
दो बार आएगा परीक्षा परिणाम
• पहली परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल तक आएगा
• दूसरी परीक्षा का रिज़ल्ट 30 जून तक आएगा
• पहली परीक्षा की परफॉर्मेंस डिजिलॉकर में उपलब्ध होगी, जिसे 11वीं में एडमिशन के लिए उपयोग कर सकेंगे
• मई की परीक्षा के बाद जारी होगी मार्कशीट
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि सितंबर 2025 है। अगर दोनों परीक्षा देने का फैसला लिया, तो इसे बाद में बदला नहीं जा सकता।अंतिम मार्कशीट में सबसे अच्छा स्कोर ही जोड़ा जाएगा।
इस नए ढांचे का उद्देश्य छात्रों को अधिक लचीलापन प्रदान करना और एकल वार्षिक परीक्षा से जुड़े दबाव को कम करना है। छात्रों को दोनों सत्रों में उपस्थित होने और अपनी तैयारी के लिए सबसे उपयुक्त सत्र चुनने का अवसर मिलेगा
इस दस्तावेज में दोनों परीक्षा सत्रों में प्राप्त अंक (यदि उम्मीदवार दोनों में उपस्थित हुआ है) के साथ-साथ प्रत्येक विषय के लिए दो में से सर्वश्रेष्ठ अंक शामिल होंगे।
रवि कांत मिश्रा
पीजीटी रसायन शास्त्र
जवाहर नवोदय विद्यालय
(राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक)