दतिया कलेक्टर के खिलाफ पटवारी एकजुट ,प्रदर्शन किया
दतिया । दतिया जिले में पटवारी संघ ने कलेक्टर संदीप कुमार माकिन द्वारा पटवारियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाइयों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पटवारी संघ का कहना है कि दतिया में पटवारियों को कलेक्टर द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उनका पक्ष सुने बिना ही निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।
संघ के सदस्यों ने बताया कि गत 12 मार्च 2025 को पटवारी सुनीता बघेले को निलंबित कर दिया गया , जबकि उन्होंने 3 फरवरी के कारण बताओ नोटिस का जवाब समय पर दिया था। उन्होंने बताया कि पटवारी की आईडी देर से शुरू होने के बावजूद पटवारी सुनीता बघेले ने फसल गिरदावरी सहित अन्य कार्य पूरे किए। नायब तहसीलदार की आईडी 10 मार्च को शुरू की गई, जिससे परिमार्जन स्वीकृति में देरी हुई।
इसी दिन भांडेर तहसील के पटवारी जयप्रकाश गंगोलिया को भी निलंबित किया गया। इससे पहले पटवारी आदित्य सिंह सिकरवार और तान्या अग्रवाल का भी निलंबन हुआ था। उनकी बहाली का आश्वासन मिला था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पटवारी संघ ने समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाने का अनुरोध किया था। तीनों अनुभागों में शिविर लगे, लेकिन समस्याएं नहीं सुलझीं। संघ ने चेतावनी दी है कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जिले की प्रगति प्रभावित होगी। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी और संघ आंदोलन करने को मजबूर होगा।