गोपीलाल भारतीय की समधिन की मौत, पुलिस पर टेरर का आरोप
लाश रखकर थाना घेरा
ग्वालियर। ग्वालियर के पडाव थाने के लक्ष्मणपुरा मार्ग पर अभी थोडी देर पहले एक महिला राजाबेटी उम्र 65 वर्ष की मौत को लेकर उसके परिजनों ने लाश को सडक पर रखकर चक्काजाम कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि रात्रि को लगभग 10ः15 बजे पहुची पडाव पुलिस के थाना प्रभारी ने बेवजह मारपीट की और महिला की छाती में लात मारी, जिससे महिला राजाबेटी सदमे में आ गई, और आज उसकी मौत हो गई।
मृत महिला के परिजनों का कहना है कि राजाबेटी हार्ट की मरीज थी और उसका हार्ट मात्र 25 प्रतिशत काम कर रहा था। इधर जाम की खबर लगते ही बज्र वाहन सहित भारी मात्रा में पुलिस बल पडाव थाने पहुंच गया है। पुलिस अधिकारी महिला के परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे है। परिजनों की मांग है कि दोषी पडाव थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाये। इधर समाचार लिखे जाने पर एडीशनल एसपी सुमन गुर्जर वहां पहुंच गई है।
राजाबेटी गोपीलाल भारतीय की समधिन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष गोपीलाल भारतीय भी वहां पहुंच गये है। उन्होने कहा कि मृतक राजाबेटी मेरी समधिन है। उन्होने भी दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।