देश के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डा. एसएन अयंगर नहीं रहे
ग्वालियर। देश के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डा. एसएन अयंगर नहीं रहे। देर सायं उनका पार्थिव शरीर ग्वालियर पहुंचेगा। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हैदराबाद में उनका लंग्स ट्रांसप्लांट भी हुआ था। लेकिन वह बच नहीं सके। डा. अयंगर जेएएस के न्यूरोर्सरी विभाग के विभागाध्यक्ष भी रहे थे। उनके निधन पर चिकित्सक जगत में शौक की लहर है। पत्रकारों ने भी डा. अयंगर के निधन पर दुख व्यक्त किया है।