ग्वालियर। श्री अग्रवाल महासभा द्वारा रंगारंग होली मिलन समारोह का आयोजन शुक्रवार 14 मार्च को जीवायएमसी प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।इसकी तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।
महासभा के अध्यक्ष अशोक गोयल एवं कार्यक्रम संयोजक आनंद अग्रवाल रंगवाला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, रमेश अग्रवाल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव मौजूद रहेंगे। इस सिलसिले में गत दिवस आयोजन समिति की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। महामंत्री नरेंद्र सिंहल ने बताया कि 14 मार्च को सुबह 9 बजे से बृज की होली का आयोजन रहेगा। सायं 6 बजे से जीण माता भवानी का मंगल पाठ, भजन संध्या एवं इत्र के फूलों से होली खेली जाएगी। इस अवसर पर कलकत्ता के प्रसिद्ध भजन गायक नीरज अग्रवाल प्रस्तुति देंगे। वहीं मंगल पाठ का वाचन योगेश पाठक करेंगे। बैठक में विष्णु जैन, रवि गुप्ता, राकेश अग्रवाल, ओमप्रकाश लल्ला,महेंद्र अग्रवाल, अशोक जैन,रवि कुमार गर्ग सहित अग्र बंधु मौजूद रहे।