बिजली समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्शन

 ग्वालियर| शहर में आए दिन हो रही अघोषित  बिजली कटौती,मनमाने बिजली के बिल, आएदिनों बिजली की दरों में हुई भारी बढ़ोतरी गरीबों के काटे जा रहे विद्युत कनेक्शन और स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में सुनील शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेस जन एवं ग्वालियर विधानसभा की जनता ने मिलकर इंदरगंज चौराहे से रोशनी घर तक विशाल जुलूस के रूप में बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव कर बिजली विभाग के अधिकारियों को महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सोपा और बिजली विभाग की मनमानी और गरीबों पर किए जा रहे अन्याय  पर अधिकारियों का घिराव किया कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ग्वालियर के सभी बिजली घरों केवल गरीबो से  बिजली विभाग उनसे बिल  वसूल रहा है गरीबों जिनके दो-दो तीन-तीन चार हजार के बिल हैं उनके बिलों  ले जाकर छेत्र में दबाब तरीके से उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी कनेक्शन काटने पर भाजपा नेता जोड़ने की बात करते थे लेकिन आज उन्हीं के राज्य में सबसे ज्यादा गरीबों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं उनका और  यह दोहरा चरित्र जनता बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग  पहले से ही महंगाई से त्रस्त है और उसकी कमर तोड़ने के लिए भाजपा सरकार स्मार्ट मीटर भी लाई है कांग्रेस पार्टी स्मार्ट मिटरो का विरोध करेगी उन्होंने कहा कि अभी तो गर्मी प्रारंभ भी नहीं हुई है और बिजली कटौती ने जनता को  परेशान है कल ही  क्षेत्र में दिन में कई बार लाइट गई है मेंटेनेंस के नाम पर बिजली विभाग जनता को कब तक मुर्ख बनाएगा उन्होंने बिजली विभाग की भ्रष्टाचार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरे साथ वार्ड 13 के साथी आये हैं इन्होंने मकान 2022 में लिया है लेकिन इनका बिल  2021 से आ गया है उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में इसी तरह की अंधेर गरदी चल रही है वार्ड 31 से आए एक साथी ने बताया कि मैं हर महीने बिल भरता हूं लेकिन इस महीने मेरा एकाएक 70000 का बिल आ गया है वार्ड 11 से आई मातृशक्ति ने अधिकारियों को बताया कि 2 महीने से मेरे पति बीमार है जिस कारण वह काम पर नहीं जा पाए जिससे मेरा बिल ढाई हजार हो गया है लेकिन बिजली कर्मचारियों ने कनेक्शन काटने को लेकर मेरे घर पर कई बार मुझे धमका गए हैं उन्होंने अधिकारियों से कुछ दोनों की मोहलत बिल भरने के लिए मांगी सुनील शर्मा ने कहा की बिजली विभाग का इस तरह का अमन में व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर जल्द से जल्द बिजली विभाग ने की समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो कांग्रेस सरकार पर उतरकर जन आंदोलन करती रहेगी जवाबदारी भारत की जनता पार्टी शासन प्रशासन की होगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाराज सिंह पटेल अशोक प्रेमी राम पांडे बिना भारद्वाज वर्षा कुशवाहा jh जाफरी  राजेश सिंह कुशवाहा तरुण कुशवाहा मुनेंद्र सिंह भदोरिया   रविंद्र तिवारी सुरेंद्र व्यास गजेंद्र आर्य सहवाग राजावत आसिफ उस्मानी दीपक बघेल राशिद उस्मानी आनंद जुजोतिया रामनरेश शर्मा राजू भदोरिया राजेश खान मुनेंद्र भदोरिया सरद सारस्वत देवी सिंह यादव रवि कम बंटी पाली मनीष शर्मा भानु यादव प्रदीप पलिया दीपक पचोरिया डॉ क सिसोदिया रघुनाथ तोमर राधेश्याम शर्मा विवेक पांडे धर्मेश देव पुरिया मनीष बना अजय जादौन भीकम सिंह जादौन विनोद शाक्य जीतू खटीक भोलाराम कुशवाहा रामू कुशवाहा महेश धनौलिया मोनू यादव मोनू जैन देशराज भार्गव रवि कुशवाहा गौरव पाल ग्राम सेवक गुर्जर ग्राम सेवक गुर्जर सौरभ पाल लक्ष्मण पाल नीलकमल मुद्गल सोमिल शर्मा विक्रम शर्मा राजेश बाबू संतोष भारती अशोक तरेटिया  तरुण यादव आदित्य सेंगर जितेंद्र राजपूत दुर्गेश प्रजापति मूलचंद प्रजापति भानु व्यास भानु कौशिक सौरभ तिवारी राजेश खंडेलवाल सोहेल खान सोनू राजावत नितेश बाथम जमील खान आकाश वर्मा बालकिशन राठौर सुभाष शर्मा भीष्म भदोरिया धर्मवीर राठौर गणेश खंडेलवाल मोइनुद्दीन भानु शर्माउमा जाटव जयदीप माना उपेंद्र राजपूत अनिल शर्मा सुरेश प्रजापति अजीत गोस्वामी हामिद खान उस्मानी राजीव शर्मा अनिल पांडे प्रीति शालिनी दीपेंद्र शर्मा लाल यादव रामसहाय तोमर सुनील गुप्ता कार्तिक झानकारियां मटू यादव राकेश कुशवाहा विजय शाक्य रचना कुशवाहा रविंद्र यादव दीपू भदोरिया विशेष रूप से उपस्थित थे|

posted by Admin
42

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->