अटलजी की संगीत के प्रति अघात श्रद्धा थीः निर्मल कोठारी
- भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अटलजी के साथ बिताए हुए पलों को किया साझा
ग्वालियर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी समारोह के तहत मंगलवार को जिला मंत्री एवं जिला संयोजक धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह ने जिला एवं मंडल टोली के साथ उनकी स्मृतियों को ग्वालियर पूर्व विधानसभा के वीर सावरकर मण्डल में निवासरत भाजपा के वरिष्ठ नेता निर्मल कोठारी एवं ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के पं. अटल बिहारी वाजपेयी मण्डल के वार्ड क्रमांक 42 के दानाओली में निवासरत वरिष्ठ नेता अजीत बरैया ने उनके साथ बीते हुए ऐतिहासिक पलों को साझा किया। इससे पूर्व वरिष्ठजनों का शॉल श्रीफल पहनाकर उनका स्वागत किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल कोठारी ने अटलजी को याद करते हुए बताया कि सन 2004 की बात है जब अटलजी तिघरा डैम का उदघाटन करने के लिए आए थे। उस दिन दोपहर में तिघरा डैम पर मैं, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, दीपक वाजपेयी तथा अटलजी बैठकर चाय पी रहे थे। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत बरैया ने भी अटलजी को याद करते हुए कहा कि अटलजी से मेरे 1969 से संबंध थे। उनके साथ मेरे इतने संस्मरण है कि मैं बयां नहीं कर सकता। इस अवसर पर सह संयोजक अजय महेंद्रु, त्रिलोक शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी, मंडल अध्यक्षगण रमाकांत महते, कौशलेंद्र राजावत, मंण्डल टोली के संयोजक शैंकी भसीन, गजेन्द्र दीक्षित, गोविन्द पटसारिया, विवेक भार्गव, मनोज वर्मा, संजय उपस्थित थे।