गर्मियों में सभी को पर्याप्त पानी मिले इसकी कार्ययोजना बनायेंः संघ प्रिय
ग्वालियर। गर्मियां प्रांरभ हो रहीं है, शहर की पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए अभी से प्लानिंग करें। सभी को पर्याप्त पानी मिले इसकी कार्ययोजना बनायें। यह बात निगम आयुक्त संघ प्रिय ने मंगलवार को निगम मुख्यालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुये कही। बैठक में निगमायुक्त ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने एवं फरवरी माह की 1455 शिकायतें अभी तक लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त की। निगम आयुक्त संघ प्रिय ने न्यायालयीन पत्रों का जवाब समय सीमा मंे प्रस्तुत करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों और टीएल के पत्रों का जवाब समय सीमा में लिखित में संतुष्टि के साथ प्राथमिकता से देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि गर्मीयां प्रांरभ हो रहीं है, शहर की पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए अभी से प्लानिंग करें। सभी को पर्याप्त पानी मिले इसकी कार्ययोजना बनाऐं। बैठक के दौरान बैजाताल को शीघ्रता से भरने के निर्देश दिए, जिससे बैजाताल पर नौकायान प्रारंभ किया जा सकें। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्य में लगे सभी कर्मचारी गंभीरता से कार्य करें। संबंधित अधिकारी प्रत्येक दिन क्षेत्र भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था देखें। कहीं भी कचरा जलता हुआ नहीं मिलना चाहिए। इसके साथ ही सड़कों पर कहीं भी गंदगी न हो, कचराठिये समाप्त किए जाएं। पार्कों में विशेष सफाई अभियान चलाये, पार्कों में छोटे-छोटे कार्य को प्राथमिकता से करायें। बैठक के दौरान उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शहर में बस रहीं अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्यवाही करें।