जनसुनवाई में आने वाली समस्याओं का निराकरण संतुष्टिपूर्ण करेंः निगमायुक्त
ग्वालियर। जनसुनवाई में आने वाली समस्याओं का निराकरण गंभीरता पूर्ण के साथ संतुष्टिपूर्ण करें। जिससे आवेदक को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए बार बार जनसुनवाई के चक्कर न लगाने पड़े। यह निर्देश निगम आयुक्त संघ प्रिय ने मंगलवार कोसंबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई में दिए। सिटीसेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में वार्ड 38 लक्ष्मीगंज निवासी राजू कुशवाह ने सरकारी रोड पर अवैध रूप से किए गए कब्जे व अवैध निर्माण को हटवाये जाने के संबंध में, वार्ड 30 एयरटेल ऑफिस के सामने के समस्त व्यापारियों ने आवेदन देकर सीवर लाइन के बाद खोदी गई सडक को बनाए जाने के संबंध में, वार्ड 40 रामगंज की गली तारागंज लश्कर निवासी राजेन्द्र कृष्ण दुबे ने शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण एवं बिना अनुमति अवैध निर्माण को रोकने के संबंध में, वार्ड 41 टोपे वाला मोहल्ला जीवाजीगंज निवासी सुरेन्द्र कुमार ढोडी ने सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के संबंध सहित अन्य आवेदकों ने निगमायुक्त को अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर निगमायुक्त ने सुनवाई करते हुए कुछ समस्याओं का निराकरण त्वरित करते हुए बाकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।