निगमायुक्त संघ प्रिय ने देखी शहर की सफाई व्यवस्था
ग्वालियर। मंगलवार को निगम आयुक्त संघ प्रिय साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले। निगमायुक्त ने सबसे पहले मेला ग्राउंड स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देशित किया कि कचरा कलेक्शन वाहन गीला और सूखा कचरा अलग अलग लेकर आये इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके बाद उन्होंने पंचशील नगर का निरीक्षण किया तथा वहां पर बैक लाइन का निरीक्षण कर साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डोर टू डोर वाहन को रूकवाकर गीला व सूखा कचरा अलग-अलग लेने के लिए दिए। निगम आयुक्त ने सिटी सेंटर में रहवासी संघ के साथ बैठक की। बैठक में रहवासियों ने पार्क को सुविधायुक्त बनाने का निवेदन किया। जिस पर निगमायुक्त ने पार्क का सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। इसके बाद निगमायुक्त ने रेलवे स्टेशन के सामने वाले पार्क का निरीक्षण किया तथा गंदगी मिलने पर सफाई करने के साथ ही पार्क में आकर्षक पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव उपस्थित थे।