पर्यावरण बचाने गौकाष्ठ से जलाएं होली और स्वच्छता का रखें ध्यान: निगमायुक्त संघ प्रिय
ग्वालियर । होली एकता और भाईचारे का त्यौहार है, शहरवासी होली के अवसर पर पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाएं तथा केवल गोबर के कंडे अथवा गौकाष्ठ से ही होली जलाएं तथा सूखे जैविक रंगों से ही होली खेलें और पानी का अपव्यय न करें। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 चल रहा है तो शहर भी गंदा न हो क्योंकि यह शहर हम सभी का है तथा इसे साफ रखने की भी जिम्मेदारी भी हम सभी की है। यह आग्रह निगम आयुक्त संघ प्रिय ने होली के त्यौहार एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर शहर के नागरिकों से अपील करते हुए किया।
निगमायुक्त संघ प्रिय ने सभी शहरवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि शहर में जितने भी स्थान पर होलिका दहन हो वह केवल कंडो अथवा गौकाष्ठ से ही हो, इसमें पेड़ अथवा लकडियों का उपयोग न करें। साथ ही होलिका के नीचे मिट्टी रखें जिससे सडक खराब न हो तथा होलिका के ऊपर कोई विद्युत आदि के तार न हों। इसके साथ ही होलिका यातायात में बाधक न हों। निगमायुक्त संघ प्रिय ने कहा कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को देखते हुए सभी नागरिकों से आग्रह है कि होली हर्षोल्लास के साथ मनाएं लेकिन शहर में कहीं भी गंदगी न तो स्वयं करें और न ही किसी को करने दें, क्योंकि यदि आप ठान लेगें कि हमारा ग्वालियर स्वच्छ रहे तो यह निश्चित है कि ग्वालियर साफ व स्वच्छ ही रहेगा। निगमायुक्त ने सभी से आग्रह किया कि सोशल मीडिया पर भी इस प्रकार का माहौल बनाएं कि लोग जागरूक हों और कंडो की होली जलाएं तथा जैविक रंगो से होली खेलकर त्यौहार हर्षोल्लास से मनाएं।