स्वर्ण रेखा नदी में एवं सडक पर कचरा फेंकने पर वसूला जुर्माना
ग्वालियर । स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही गंदगी करने वाले एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वाले एवं रेड स्पॉट करने वाले लोगों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने बताया कि नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्वालियर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है । वहीं दूसरी ओर गंदगी करने वाले दुकानदारों एवं आमजनों पर नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है । जिसके तहत स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म कुमार पमनानी के निर्देशन में वार्ड 40 व 49 मे स्वर्ण रेखा में कचरा फेंकने, रेड स्पॉट, यलो स्पॉट पर 2000 रूपये का जुर्माना किया गया। साथ ही वार्ड 38 व 39 में गंदगी एवं पॉलीथिन पर 4500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी श्री विवेक त्यागी के निर्देशन में वार्ड 65 में दुकानदारों एवं ठेले वालों द्वारा गंदगी फैलाने पर 2500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान जेडएचओ एवं डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे। ग्वालियर विधानसभा अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी अजय ठाकुर के निर्देशन में वार्ड क्रमांक 36 में ठेले वालों द्वारा सडक पर कचरा फेंकने पर 500 रूपये का जुर्माना वसूला गया।