आमजन को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक, भरवाया स्वच्छता का फीडबैक
ग्वालियर । स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत शहर में म्यूज एवं डिवाइन संस्था के सहयोग से नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, विभिन्न संस्थानों एवं कॉलोनियों में जाकर छात्र-छात्राओं एंव आमजन को गीला सूखा कचरे अलग देने के लिए जागरूक करने के साथ ही स्वच्छता का फीडबैक भी लिया जा रहा है।
आइईसी के नोडल अधिकारी मुकेश बंसल ने बताया कि शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा अम्बेडकर कॉलेज, उद्यान एवं वार्ड 16 व 30 में व्यापक स्वच्छता जागरूकता अभियान का संचालन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत स्थानीय निवासियों से संवाद स्थापित कर उनकी स्वच्छता संबंधी समस्याओं को समझा गया। सहायकों के माध्यम से नागरिकों के समक्ष गीले एवं सूखे कचरे को पृथक कर कचरा वाहन में डालने की प्रक्रिया प्रदर्शित की गई। साथ ही, नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि वे भी अपने घरों में कचरे को सही प्रकार से अलग करें तथा ’चार अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग करें तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए नागरिकों से सिटीजन फीडबैक भरवाया गया । इसके साथ ही डिवाईन संसथा द्वारा वार्डों में रहवासियों को गीला- सूखा कचरा अलग अलग देने, घर में 4 डस्टबीन रखने, कचरा केवल कचरा गाड़ी में ही डालने के लिए समझाया गया, जिससे शहर की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। साथ में नागरिकों से फीडबैक फार्म भरवाए गए।