विधायकों के प्रदर्शन से कांग्रेस का असली चेहरा उजागरः केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
ग्वालियर। सोमवार को ग्वालियर प्रवास पर आये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अन्य कांग्रेस विधायकों द्वारा मुंह पर काला नकाब पहनकर पहुंचने पर तंज कसते हुये कहा कि विधायकों के इस प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस का असली चेहरा देखने को मिला है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अपने पिता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री कै. माधवराव सिंधिया की 80वीं जन्म जयंती के मौके पर माधव नेशनल पार्क को माधव टाइगर रिजर्व बनाने की घोषणा पर खुशी जाहिर की। ग्वालियर आये सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी माधव टाइगर रिजर्व को देश का 58वां और प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व बनने पर खुशी जाहिर की है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए गजट नोटिफिकेशन को दो दिन पहले ही स्वीकृति दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीते और माधव टाइगर रिजर्व में टाइगर्स से एक टूरिज्म कॉरिडोर तैयार हो गया है। जिसके जरिए अंचल को पर्यटन क्षेत्र में बड़ा फायदा होगा। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज एक मादा टाइगर को नेशनल पार्क में रिलीज किया है। 10 दिन बाद पेंच से लाए गए एक नर टाइगर को भी छोड़ा जाएगा। इस तरह माधव नेशनल पार्क में टाइगर्स की संख्या बढ़ेगी। पर्यटकों को जंगल सफारी का बेहतर अनुभव मिल सकें इसके लिए दो गाड़ी सीएसआर फंड से दी गई हैं। आने वाले दिनों में पर्यटन क्षेत्र में और भी अच्छे कदम उठाए जाएंगे।