ग्वालियर। कै. माधवराव सिंधिया की 80वीं जयंती पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़ ने जिला अस्पताल मुरार में डॉक्टरों का सम्मान किया। इस मौके पर मरीजों व उनके अटेंडरों को फल वितरित किए।
सर्वप्रथम परिसर में स्थापित कै. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर सामाजिक संगठन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि राजनीति में आदर्शों और उच्चतम मूल्यों को स्थापित करने के लिए जनसेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले कैलाशवासी माधवराव सिंधिया हमेशा दिल में बसे रहेंगे। अंत में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए अस्पताल के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। वहीं मरीजों व उनके परिजनों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मुकेश दुबे, प्रेमसिंह कुशवाह, हरिओम झा, विद्यादेवी कौरव, जेपी मुदगल, बंटी गुर्जर, निरपत तोमर, रामसेवक श्रीवास्तव, महेश कौरव, भूपेंद्र बघेल, रवि पचौरी, जीवन कुशवाह, सूरज लक्षकार, मोहन बाथम, अनिल वर्मा, नितेश भदौरिया, राजा चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।