सूर्या रोशनी का इंटर इण्डस्ट्रीज क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा, मोंडलियाज उपविजेता

ग्वालियर। इंटर इण्डस्ट्रीज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 पर सूर्या रोशनी ने रविवार को रोमांचक मुकाबले में मोंडलियाज (कैडबरीज) को हराकर खिताबी जीत हासिल की। सूर्या रोशनी की टीम ने मोंडलियाज के 64 रनों के टारगेट को मात्र 10 ओवर में 7 विकेट गंवाकर पूरा कर लिया और शानदार जीत हासिल की। इस मौके पर डीआईजी चंबल रेंज कुमार सौरभ, क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। 
मालनपुर नॉर्दर्न क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आयोजन की शुरुआत 28 फरवरी से हुई थी। रविवार को फाइनल सूर्या रोशनी के ऐतिहासिक प्रांगण पर मोंडलियाज कैडबरी और सूर्या रोशनी के बीच खेला गया। जिसमें सूर्या रोशनी ने जीत हासिल की। चंबल जॉन डीआईजी कुमार सौरभ ने कहा कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट देखकर मुझको बहुत ही अच्छा लगा, क्योंकि वर्किंग के साथ-साथ खेल भावना से व्यक्ति का शरीर स्वस्थ रहता है एवं सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न रहती है। एचआर फोरम व क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया संगठन अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने बताया कि यह टूर्नामेंट 1992 से लगातार हमारे निरंतर चलता आ रहा है। हार जीत तो जिंदगी में लगी रहती है खेल भावना हमेशा बनी रहनी चाहिए। वहीं पूर्व वाइस प्रेसिडेंट सूर्या रोशनी बीके बेहरा ने समस्त खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि टूर्नामेंट में जितनी भी टीमों ने भाग लिया है सभी का मैं स्वागत करता हूं। क्रिकेट टूर्नामेंट का बेस्ट बेस्टमैन अवार्ड सूर्या रोशनी के कप्तान भानु बिष्ट जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 238 रन बनाए ऐसे ही बेस्ट बोलिंग का अवार्ड अनुराग मिश्रा को दिया गया जिन्होंने 14 विकेट लिए। क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम को सूर्या रोशनी प्लांट हेड तपन कुमार बंदोपाध्याय, मालनपुर पूर्व सरपंच वर्तमान भाजपा उपाध्यक्ष ग्वालियर सुरेंद्र शर्मा और कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट भगवान सिंह वैश ने भी संबोधित किया। इस मौके पर चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष डा. प्रवीण अग्रवाल ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। 
कार्यक्रम का संचालन सुप्रीम के एचआर हेड योगेश सिंह चैहान और आभार प्रदर्शन सूर्या रोशनी के जनरल मैनेजर मुकुल चतुर्वेदी ने किया। उन्होंने आयोजन के लिये सभी की सराहना की। वहीं विक्रांत यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति आरएस राठौर ने भी उद्योग क्षेत्र में इस तरह की आयोजन की आवश्यकता को समय की जरूरत बताया। फाइनल मैच की कमेंट्री विभिन्न भाषाओं में विनय अग्रवाल ने की और सभी को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। क्राम्पटन सीजी पावर के जगवीर सिंह राठौर, संजय सिंह कुशवाह, गोदरेज सोप्स के अभिषेक प्रियदर्शी, टेवा कंपनी के प्रशांत अवस्थी, एसआरएफ के राकेश तिवारी आदि को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी, सूर्या स्टील्स के मुकुल राय, आनंद शर्मा, एडवोकेट चित्ता, धर्मवीर शर्मा आदि भी उपस्थित थे। 

posted by Admin
353

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->