दिव्यांगजनों को सहायता मानवता का अनुपम सेवा कार्यः मंत्री तोमर
ग्वालियर। भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत ईस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय अस्ति बाधित दिव्यांगों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन मानस भवन में किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन केबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, आईजी ग्वालियर अरविंद कुमार सक्सेना, कर्नल डीएस वर्मा लीगल हेड प्रियंका, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आरआर सेंगर एवं महावीर फाउंडेशन कोटा के शांतिलाल भंडारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के उदघोष नर सेवा ही नारायण सेवा के लक्ष्य को लेकर भारत विकास परिषद ईस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट लगातार दिव्यांगजनों को सहायता कर मानवता का अनुपम सेवा कार्य कर रहा है। शिविर में 349 दिव्यांगजनों के रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए एवं चयन के पश्चात 186 लोगों को कृत्रिम अंग तैयार किए गए। कार्यक्रम के दौरान फूलों की होली एवं कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण एवं हनुमान जी की लीलाओं का चित्रण किया गया। समापन सत्र में 186 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उनके माप अनुसार तैयार कर उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर डीआईजी अमित सांघी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया, ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद गर्ग, सचिव दीपक भार्गव, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, कार्यक्रम संयोजक नितिन गुगोरिया, शालिग्राम गोयल, संजय धवन, पियूष गुप्ता, युगल गर्ग, धर्मेंद्र अग्रवाल श्रीमती प्रिया तोमर, प्रांतीय संयोजक दिव्यांग सहायता चंद्रप्रकाश अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।