बीएसएफ अकादमी में सहायक कमांडेंट की दीक्षांत परेड संपन्न
टेकनपुर /ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में आज सहायक कमांडेंट सीधी भर्ती बैच क्रमांक 51 की रंगारंग दीक्षांत परेड संपन्न हुईं । परेड की सलामी बीएसएफ के विशेष महानिदेशक एचआर संजय सिंघल ने ली। इस अवसर पर अकादमी के कार्यवाहक निदेशक एवं आईजी ब्रजेश कुमार सहित डीआईजी नारायण चन्द्र, जसवीर सिंह, कमांडेंट संजय टंडन सहित बडी संख्या में अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।
टेकनपुर में आयोजित दीक्षांत परेड में कुल 23 प्रशिक्षु अधिकारी थे, जिसमें से एक लडकी भी थी। सभी प्रशिक्षुओं को 52 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण दिया गया है।सभी अधिकारियों को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ साथ ड्रिल, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, बिना हथियार लडने की कला, विधि व कानून , मानव अधिकारी अधिनियम बीएसएफ की रोजमर्रा की कार्रवाई आपदा प्रबंधन सीमा निगरानी, आतंकवाद व उग्रवादियों से लडने के साथ ही सभी वाहन चलाना, कम्प्यूटर, मैप रीडिंग तैराकी, घुडसवारी एडवेन्चर का प्रशिक्षण दिया गया है।
परेड के बाद मुख्य अतिथि विशेष डीजी संजय सिंघल ने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को ट्राफी व मैडल प्रदान किये। मैडल व ट्राफी पाने वालों में स्वार्ड आफ ऑनर सहायक कमांडेंट अभिषेक श्रीवास्तव को, गृहमंत्री ट्राफी अभिषेक श्रीवास्तव को महानिदेशक ट्राफी सत्यनारायण , निदेशक बैटन ट्राफी सोहेल चौधरी निदेशक ट्राफी राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय को दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशेष डीजी संजय सिंघल ने कहा कि सभी प्रशिक्षुओं को एक सामान्य व्यक्ति से एक दृढ तथा योग्य लीडर बनाया है। सभी प्रशिक्षुओं ने देश सेवा की शपथ ली है। अपनी डयूटी के दौरान सभी प्रशिक्षओं को मानव अधिकार के साथ ही अन्य समस्याओं से जूझना पडेगा। उन्हांेने उन सभी माता पिता को धन्यवाद दिया जिन्होंने अपने बच्चों को देश सेवा के लिए समर्पित किया है।